बिहार पंचायत लेटेस्ट न्यूज़: (Bihar Panchayat Latest News ) पंचायतों को सरकार विकास की नई पहचान दिलाने के लिए आए दिन नियमों में बदलाव करते रहती है। अब सरकार ने ग्रामीण भारत यानी पंचायतों के विकास के लिए उसे अपने खुद के पैरों पर खड़ा करने के लिए पंचायत के मुखिया को टैक्स वसूल कर अपने पंचायत का विकास करने का अधिकार दिया है। Image source-google
मुखिया को पंचायत के किन चीज़ो के टैक्स वसूल करने का अधिकार दिया जाएगा :
पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी ने बताया कि पंचायतें आर्थिक रुप से सशक्त हो इसके लिए आने वाले समय में मुखिया अपने पंचायत के अन्तर्गत आनेवाले मोबाईल टावर,पेट्रोल पंप, कृषि हाट, गैस एजेंसी, दुकान।
इसके अलावा जितने भी आर्थिक लाभ कमाने वाली ईकाई है उन सभी का टैक्स पंचायत द्वारा ही वसूला जाएगा। अभी वर्तमान में पंचायतों को पैसा सरकारी अनुदान से प्राप्त होता है।
टैक्स वसूल करने की शुरूआत मोबाईल टावर से हो गई है: इसकी (टैक्स वसूल करने) शुरूआत मोबाईल टावर से हो गई है। आने वाले समय बिहार के 38 जिलों में 11 हज़ार से अधिक मोबाईल टावर लगाए जाने हैं। जिसके लिए 14 हज़ार से अधिक लोगों ने आवेदन किए हैं। जिसमें से 2700 सौ से अधिक आवेदन रिजेक्ट कर दिए गए हैं, जिसकी जानकारी वेबसाईट पर उपलब्ध कराई जा चुकी है। Image source-google
टैक्स वसूल करने से पंचायत को क्या होगें लाभ:
इससे पंचायत भी नगर निकायों की तरह आत्मनिर्भर बन सकेंगे और पंचायत को सरकारी अनुदान पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा। जिससे गांव का विकास भी तेजी से संभव हो सकेगा। यानी मुखिया जी आत्मनिर्भर हो जाएंगे जिससे पंचायत की तरक्की हो जाएगी पक्की।
दी गई जानकारी अच्छी लगी तो तुरंत शेयर करें।